astro
  • text

PRESENTS

sponser-logo

TYRE PARTNER

  • text

ASSOCIATE PARTNER

  • text
  • text
हिंदी समाचार / photo gallery / astro / Astrology: मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या राशि के जातकों का कैसा होता है व्यक्तित्व? जानें

Astrology: मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या राशि के जातकों का कैसा होता है व्यक्तित्व? जानें

Astrology Prediction : ज्योतिष शास्त्र में 12 राशियों के बारे में जानकारी प्राप्त होती है. जिसके अनुसार हर राशि के जातक का स्वभाव एक दूसरे से अलग होता है. 12 में से 6 राशियों के बारे में जानेंगे, किस राशि का कैसा व्यक्तित्व होता है? इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल के रहने वाले ज्योतिषी एवं पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.

01
News18

जिन जातकों का नाम चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ अक्षर से शुरु होता है, उसकी राशि मेष होती है. इस राशि के जातक निडर और साहसी होते हैं. मेष राशि के जातक वादे के पक्के होते हैं. ये हर चुनौती का डट कर सामना करते हैं.

02
News18

जिन जातकों का नाम ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो से शुरू होता है, उनकी राशि वृषभ होती है. वृषभ राशि का स्वामी शुक्र है. जो भोग विलास के लिए जाने जाते हैं. इस राशि के जातक रॉयल लाइफ जीने के शौकीन होते हैं. इनके ऊपर माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है, जिसके कारण इन्हें कभी धन की कमी नहीं होती. वृषभ राशि के जातक अच्छे पति और अच्छे प्रेमी होते हैं.

03
News18

जिन जातकों का नाम 'क', 'छ' और 'घ' से शुरू होता है, उनकी राशि मिथुन होती है. मिथुन राशि के जातक शार्प माइंडेड होते हैं. इन्हें समझना थोड़ा मुश्किल होता है. मिथुन राशि के जातक कई कलाओं में माहिर होते हैं. ये लोग अपनी बात किसी के सामने जल्दी जाहिर नहीं होने देते.

04
News18

जिन जातकों का नाम ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो, वे से शुरु होता है, उनकी राशि कर्क होती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस राशि पर चंद्रमा का प्रभाव देखने को मिलता है. कर्क राशि के जातक मस्त मौला होते हैं. ये लोग हर बार कुछ नया करने के बारे में सोचते हैं. इनके दोस्तों की संख्या अधिक होती है और यह लोग बहुत जल्दी तनाव में भी आ जाते हैं.

05
News18

जिन जातकों के नाम का पहला ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे और पो से शुरू होता है, उनकी राशि कन्या होती है. कन्या राशि के जातक हर काम को बहुत ही सुंदर तरीके से करते हैं. ये अपनी बुद्धिमानी से जीवन में अपार सफलता हासिल करते हैं. कन्या राशि के जातकों को कभी भी धन की कमी नहीं होती.

06
News18

जिन जातकों के नाम का पहला अक्षर मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे से शुरु होता है, उनकी राशि सिंह होती है. सिंह राशि का स्वामी सूर्य है. यह लोग अपने दोस्तों में सबसे हटके होते हैं और लीड करते हैं. सिंह राशि के जातक थोड़ी मेहनत में अच्छी सफलता हासिल कर लेते हैं.

  • News18
    00

    Astrology: मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या राशि के जातकों का कैसा होता है व्यक्तित्व? जानें

    जिन जातकों का नाम चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ अक्षर से शुरु होता है, उसकी राशि मेष होती है. इस राशि के जातक निडर और साहसी होते हैं. मेष राशि के जातक वादे के पक्के होते हैं. ये हर चुनौती का डट कर सामना करते हैं.

    MORE
    GALLERIES